दिनांक 23 /05 /2023
जौनपुर पाठक हौंडा शोरूम पर शाइन 100cc की धमाकेदार लॉन्चिंग की गयी।
जिसमे मुख्यातिथि रहे - रीजनल मैनेजर (श्री शशांक राजदान ) , जोनल मैनेजर (श्री चन्दन कुमार ) एवं एरिया सेल्स मैनेजर (श्री आकाश तिवारी )
जिन्होंने बताया की शाइन 100cc में एक नहीं अनेक खूबियां है। उसके साथ ही पाठक हौंडा के ओनर श्री भास्कर पाठक, श्री दिवाकर पाठक , रिशु पाठक , रितुल पाठक व् सूरज पाठक द्वारा शाइन 100cc की विशेषतायें बताई गयी ।
उन्होंने बताया कि हमारे शोरूम से एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ शाइन 100cc की 100 बुकिंग कराई गयी।
और अंत में भास्कर पाठक व पाठक हौंडा के समस्त कर्मचारियों ने आये हुए सभी ग्राहकों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
रिपोर्ट-अज़मत अली
Tags:
Jaunpur