जौनपुर. सिपाह स्थित अमीरा हॉस्पिटल का शुभ उद्घाटन आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया
इस मौके पर डॉ मोहम्मद अरशद ने बताया कि इस हॉस्पिटल के खुल जाने के बाद ऐसे दूरदराज के लोग जो अच्छे इलाज के अभाव में बनारस का रुख करते हैं उनको सारी सुविधाएं हमारे अस्पताल में दी जाएगी, हॉस्पिटल में अमिला मेडिकल का भी उद्घाटन किया गया इस मौके पर आफताब अहमद जानी, रेहान अहमद, मो शाहिद,आशीष तिवारी, डॉ जाफरी, डॉ रजनीश श्रीवास्तव ,अलमास, मोहम्मद सैफ,नन्हे सिंह, अर्जान,फिरोज अहमद, धर्मेंद्र,अनिल मौर्य आदि लोग मौजूद रहे ।
Tags:
Jaunpur