युवाओं के आकर्षण का केंद्र और सेल्फी प्वाइंट से भरी है भीड़
जौनपुर.शहर के जेसीस चौराहे के नज़दीक बीआरपी कॉलेज के मैदान में लगा है मेला ।
जिले ही नही अगल बगल जिले के लोग भी बड़ी संख्या में आ रहे है देखने मेला।
मेले के डायरेक्टर राजेंद्र कपूर ने बताया की हमने धूल मिट्टी से बचने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को मैट से कवर किया है।
किसी भी प्रकार की घटना न हो इस लिए तीन दर्जन से ज्यादा हाई सिक्योरिटी सिस्टम से लैस कैमरे लगाए गए है।
पुलिस के साथ साथ निजी गार्ड भी हर वक्त चक्रमण करते रहते है।
विदेशी झूलो की नई रेंज लोगो को अपनी और आकर्षित कर रही है।
यही नही मेले में अलग अलग शहरों के लोग अपने अपने उत्पाद भी बेच रहे है।
लोगो को नई नई चीजे खरीदने का भी मौका मिलेगा ।
बच्चों के लिए भी कई तरीके का नया नया झूला लगाया गया है।
Tags:
Jaunpur