जौनपुर 29 मई की रात को पुनीत उपाध्याय, जफराबाद थाना अंतर्गत जगदीश पट्टी, के घर पर चोरो ने पहले गैलरी में लगी जाली को काट कर घर के अंदर प्रवेश किये उसके बाद कमरे का ताला तोड़ कर 15000 नगद व ज़ेवरात चुरा लेगये।
पुनीत उपाध्याय ने बताया की मेरा आपरेशन ओम हिस्पिटल निकट वाजिदपुर तिराहा के पास हुआ था जिसके कारण मेरा परिवार घर में ताला बंद कर के मेरे साथ हिस्पिटल में था।सुबह जब मैं परिवार संग घर आया तो घर का नजारा देख कर दंग रह गया कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान भिखरा पड़ा था अटेची खाली पड़ी थी जिसमे 15000 रुपये नगद और मेरी पत्नी का ज़ेवरात लगभग 2लाख का तथा अन्य सामान सब चोरी हो चुका था।
उसके बाद हमने पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने मौके पर पहुच कर छान बिन किया उसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।
Tags:
Jaunpur