जौनपुर.द मर्सी क्लब की एक अहम बैठक मीर मस्त मोहल्ले में हुई बैठक में उपस्थित जिला मीडिया प्रभारी रियाजुल हक ने संस्था के कार्यों के बारे में लोगो को अवगत कराया और बताया कि संस्था पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, प्याऊ की व्यवस्था, असहायो की मदद आदि समस्त सामाजिक कार्य करने के लिए कटिबद्ध है, उपस्थित प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद ने कहा की जो भी व्यक्ति सामाजिक कार्यों में रुचि रखेगा संस्था उसको सम्मानित करेगी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश सिंह ने लोगो को बताया कि कैसे आज के परिवेश में सामाजिक संस्थाओं को आगे आने की ज़रूरत है और व्यक्ति ही व्यक्ति के काम आ सकता है प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रतन लाल मौर्या ने संस्था के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा किया उपस्थित लोगो ने सर्व सम्मति से अब्दुल सलाम को नगर अध्यक्ष जौनपुर चुना जिसमे अजय दुबे, रितेश श्रीवास्तव,खालिद, फिरोज, सौरभ, अरविंद कुमार, मनोज सेठ, महताब सिद्दीकी, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, अली मेंहदी, डी के आदि लोग उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता मो कलीम ने की।
रिपोर्ट-रियाजुल हक़
Tags:
Jaunpur