बक्शा/जौनपुर
हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा जौनपुर में दिव्यांग बच्चों को निः शुल्क बाल कटिंग का मां धर्मादेवी फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा जी उठाया बीड़ा शर्मा जी ने कहा मैं इस संस्थान के दिव्यांग बच्चों को आजीवन निः शुल्क बाल कटिंग करुगा दिव्यांग बच्चों ने एक एक करके बाल कटिंग कराए शर्मा जी ने कहा मेरा कार्य दिव्यांग,गरीब मजलूम असहाय की सेवा करना है संस्थान संचालक डॉ प्रमोद सैनी ने बताया कि यह संस्थान दिव्यांग बच्चों को निः शुल्क शिक्षण प्रशिक्षण भोजन कपड़ा स्वास्थ परिक्षण दिव्यांग प्रमाण पत्र इत्यादि सुविधा उपलब्ध कराता हैं सैनी जी ने कहा यह संस्थान सबके सहयोग से चल रहा है संस्थान प्रबन्धक विनोद कुमार माली जी ने शर्मा को इस कार्य के लिए सराहना की और धन्यवाद दिया मौके पर पत्रकार संघ के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष राजेश गौतम, पत्रकार सूरज जयसवाल , मनोज शर्मा राम अवतार माली, मनोज माली, सोनम यादव, नंदनी विश्वकर्मा, रूबीना, व दिव्यांग बच्चे आदि लोग उपस्थित रहे
Tags:
Jaunpur