जौनपुर। नगर के एक होटल में महिलाओं की संस्था जेसीआई चेतना की अध्यक्ष मीरा अग्रहरी द्वारा लैम डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
जेएसएम पल्लवी सिंह जोन वाइस प्रेसिडेंट के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पल्लवी सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग से सभी एलजीबी मेंबर्स तथा न्यू मेंबर्स को अपना कार्य भार संभालने तथा दायित्व का निर्वहन सुचारू रूप से करने में सहायता मिलेगी, एलजीबी मेंबर्स अपने-अपने पोर्टफोलियो के अनुरूप मेंबर्स के क्या-क्या कार्य हैं उससे अवगत कराया तथा इस वर्ष होने वाले इवेंट पर भी भी विस्तार बात किया। बिडिंग कैसे भरते हैं, और उसमें आपके क्या-क्या पॉइंट्स हैं इन बिंदुओं पर चर्चा भी किया । ट्रेनिंग में संस्थापक अध्यक्ष मेघा रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष चारू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कल्पना केसरवानी, सारिका सेठ, इंद्र जयसवाल, सरला महेश्वरी, चेतन साहू, शिल्पी जायसवाल, ममता गुप्ता, अनीता गुप्ता, ममता कश्यप, ज्ञानेश्वरी गुप्ता, सरिता बैंकर, रिंकी जायसवाल, मीनू बरनवाल, प्रतिमा साहू, राजकुमारी मोदनवाल, गायत्री जैसवाल, संचिता बैंकर, शिवानी चौरसिया, ज्योति शाह, सुधा बैंकर, जेजे अध्यक्ष यशी गुप्ता, जेजे सचिव अनाया अग्रहरी आदि उपस्थित रहीं, कार्यक्रम का संचालन सचिव वंशिका सिंह ने तथा कोषाध्यक्ष मीना गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।