जौनपुर. विकास खंड बक्शा दक्खिन पट्टी रन्नो में महफ़िले नूर के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महफ़िले नूर का शुभारंभ हदीसे किसा से हुआ उसके बाद बच्चों ने इमाम कि शान में कसीदे पढ़े अकबर खांन रन्नवी, शुजा खांन रन्नवी,और बच्चों ने भी कसीदे पढ़े। बहरुनी शायर के अलावा मुकामी शायरों ने भी इमाम कि शान में अपने अपने अंदाज में कसीदे पढ़ें और महफ़िल कि शान बढ़ाई, नारे हैदरी या अली के नारे से गूंजा इमाम बारगाह काफी संख्या में ज़ायरीन उपस्थित रहे। सभी ने एक दूसरे को बधाई दिया मिठाई बांटी और खुशियां मनाई। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता शिया कमेटी रन्नो, मौलाना हसन अकबर खांन रन्नवी शिया पर्सनल लॉ बोर्ड सिक्रेटरी द्वारा होता है।
रिपोर्ट-रज़ा खान
Tags:
Jaunpur