जौनपुर.आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय पर संस्था के केंद्रीय प्रभारी मनोज कुमार पटेल (राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार फाउंडेशन आफ इंडिया नई दिल्ली व संपादक करंट राइट्स दैनिक समाचार पत्र )का राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन इजा के वर्तमान परिस्थितियों व विस्तार हेतु अनेक पहलुओं पर व्यापक रूप से चर्चा की गई । इजा केंद्रीय प्रभारी श्री मनोज पटेल ने बताया कि शीघ्र ही संस्था को और भी सक्रिय किया जाएगा और पत्रकारों के हित में किए जा कार्यों की में तेजी लाई जाएगी। बातचीत के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वॉचस्पति ने बताया कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्थापना आज से 23 वर्ष पूर्व सन 2000 में किया गया था ।तब से यह संस्था अनवरत पत्रकार हित में कार्य कर रही है। संस्था की सुचिता में विश्वास रखने के कारण पत्रकारों की बहुत बड़ी संख्या इस संगठन के साथ जुडती चली जा रही है।
बहुत शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल के अंतर्गत आने वाले पांच जिलें बस्ती बलरामपुर गोंडा बहराइच और श्रावस्ती में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा नामित मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता जी पत्रकार दैनिक जागरण के नेतृत्व में गठन किया जाएगा। वार्ता के दौरान आजमगढ़ जिला युवा प्रमुख त्रिभुवन बर्नवाल सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Tags:
Jaunpur