जेसीआई जौनपुर चेतना ने तीन व्यावसायिक दीनो को बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया



जौनपुर संस्था अध्यक्ष मीरा अग्रहरी ने तीन दिवसीय व्यावसायिक दोनों को तीन अलग-अलग कार्यक्रम में किया पहला कार्यक्रम कॉफी विद बिजनेस टाइकून था जिसके अंतर्गत विश्वनाथ ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मिस्टर राजा रमन से बात की तथा उनकी सफलता के बारे में पूछा यह कार्यक्रम उनके ही शोरूम पर किया गया  जिसमें उन्होंने बड़े ही व्यावहारिक तरीके से अपना परिचय दिया। दूसरा कार्यक्रम ट्रेनिंग ऑन जीएसटी रहा जिसमें जीएसटी से संबंधित जानकारी सीए राजेश राज गुप्ता जी द्वारा दिया गया जिसमें सीए राजेश राज गुप्ता जी ने जीएसटी से फायदे और नुकसान के बारे में तथा अन्य जानकारी दी। तीसरा कार्यक्रम सेमिनार आन साइबर क्राइम रहा जिसे संस्कृति साहू जी द्वारा कराया गया जिसमें संस्कृति साहू जी ने बड़े ही अच्छे तरीके से क्राइम के बारे में बताया तथा उसे किस प्रकार समझा जाए और अपने जीवन में लागू किया जाए की क्राइम ना हो पाए इस तीन दिवसीय व्यावसायिक दिनों में संस्था की संस्थापक अध्यक्ष मेघना रस्तोगी   पूर्व अध्यक्षों में नीतू गुप्ता, चारू शर्मा, कल्पना केसरवानी, मधु गुप्ता,  रीता कश्यप, रही कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव वंशिका सिंह तथा कोषाध्यक्ष मीना गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में फर्स्ट लेडी ऑफ़ द जोन 2020 अनीता सेठ, डॉली गुप्ता, रोशनी केसरवानी, शारदा गुप्ता, अनीता गुप्ता, ममता केसरवानी, रिंकी जायसवाल, अंजू जैसवाल, मंजू जायसवाल, प्रतिमा गुप्ता, अनीता गुप्ता, पूनम जायसवाल, संचिता बैंकर, ज्योति शाह, ममता कश्यप, सरला महेश्वरी आदि उपस्थित रही कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संचालक गायत्री जायसवाल जी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने