जौनपुर-थाना कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों से लोगों ने मीटर लगाने से किया इनकार उनका कहना है कि जब हमारा मीटर सही चल रहा है तो हम क्यों दूसरा मीटर लगाए हमे इस मीटर पर भरोसा नही है।
वही एक महिला ने मीटर लगाने वाले कर्मचारियों की शिकायत करते हुए कहा कि हमारे घर का मीटर हमारी उपस्थिति न रहने पर हमारे घर का दरवाजा खोल कर मीटर बदल दिया गया बिना हमसे पूछे और मीटर लगाने के बाद हमे बुला कर पेपर पर हमसे दस्तख़त करवाया गया।महिला ने कहा हम ये चाहते है कि मेरा ये मीटर निकाले और जैसे पुराना मीटर लगा था लागए।
जेई से जब इस सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी मैं यहां पर नया आया हुआ हुँ और अभी मुझे आपलोगों द्वारा पता चला है तो हमने कंपनी के मैनेजर से कहा है कि इस तरह की कोई भी घटना ने हो अगर कोई मौके पर न हो तो आप वहाँ मीटर न लगाये और कृपया मीटर वही लगाए जहा उपभोक्ता संतुष्ट हो और लगाने के लिए तैयार हो अगर कही विरोध आभास है तो आप आगे बढिए।
शहर गांव दर्पण समाचारपत्र से बात करते हुए पूर्व सभासद नेपाली यादव ने भी इस पर विरोध किया उनहोने कहा कि मुझे फ़ोन द्वारा सूचना मिली कि जबरदस्ती मीटर बदला जा रहा है तब हम यहा आ के देखे की बिना बताये घरो का मीटर बदला जा रहा है तो हमने कहा कि अगर आप मीटर बदलना चाह रहे है तो पहले उस घर के सदस्य को बुलाइये की आप का मीटर बदलना है लेकिन आप बगैर घर वालों को सूचना दीए ही सबका मीटर बदलते चले जा रहे है।
नेपाली ने कहा आज से पांच दस साल पहले मीटर बदला गया तो बिल 250 आती थी मीटर बदलने के बाद वही बिल 2000 आने लगी इस लिए अगर पुराना मीटर खराब हो तो बदला जाए नही तो नही बदला जायेगा ।और जब घंटो लाइट नही रहती तब जितना फोन करो जितना शिकायत करो कोई सुनवाई नही होती है और जनता परेशान रहती है तब आपलोग कहा रहते है। और जब मीटर बदलना हुआ तो चले आ रहे है बगैर सूचना दिए ऐसा नही चलेगा।
रिपोर्ट-शब्बीर हैदर
Tags:
Jaunpur