दिनांक- 13.08.2024
जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के संचालन में आजादी का जश्न मानने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गयी जो पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर वाजीदपुर तिराहा, जेसीस चौहारा, रोडवेज , अम्बेडकर तिराहा होते हुए पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा के जरिए संदेश दिया गया कि तिरंगा हमारे देश की आन वान शान है और इसकी शान को हमेशा कायम रखेंगे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री देवेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, श्री अनुपम सिंह, टीआई श्री जी0डी0 शुक्ला व भारी संख्या में पुलिस के जवान व एनसीसी कैडेट सम्मिलित हुए।
Tags:
Jaunpur