दिव्यांग बच्चों के स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

 
 जौनपुर :  नगर के रूहट्टा स्थित राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का  स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में केक काटा गया तत्पश्चात दिव्यांग बच्चों ने गुरु की महिमा में गीत प्रस्तुत किये उक्त कार्यक्रम में विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा तथा संस्था की सचिव व शिक्षिका किरन व  डॉ. संदीप गुप्ता को सम्मानित किया गया 
 तदोपरांत सभी बच्चों को केक, फल, ट्रॉफी, बिस्किट, मिठाई इत्यादि का वितरण किया गया सभी बच्चे खाद्य सामग्री पाकर बहुत खुश हुए  ।
कार्यक्रम में पूजा प्रजापति,रौनक गुप्ता  एवं रिशु गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने