पाठक हौंडा के शोरूम पर एक्टिवा 125 और SP 125 की लॉचिंग हुई



जौनपुर पाठक हौंडा के शोरूम पर 18 जनवरी २०२५ दिन शनिवार को एक्टिवा 125 और SP 125 की लॉचिंग हौंडा कंपनी के एरिया इंचार्ज श्री हार्दिक भांबरा व् जोनल इंचार्ज श्री चन्दन भारद्वाज के साथ किया गया । 
जिसमे पाठक हौंडा के प्रबंध निदेशक श्री भास्कर पाठक , श्री दिवाकर पाठक जी द्वारा सम्पूर्ण किया गया इस उत्सव में रिशु पाठक , रितुल पाठक और सूरज पाठक ने लोगो का स्वागत किया। 

SP 125 एवं एक्टिवा 125 की विशेस्ताओ के बारे में एरिया इंचार्ज श्री हार्दिक भांबरा व् जोनल इंचार्ज श्री चन्दन भारद्वाज ने बताया। 
नई एसपी125 को युवाओं के लिए खासतौर पर डिजाइन  बनाया  गया है, जो १२५ सीसी मोटरसाइकल सेगमेंट
में एक बडा बदलाव लेकर आई है। इसका नया डिजाइन और आधुनिक  कन्नेक्टविटीय फीचर्स  इसे और भी
खास बना देते हैं। इसमें शानदार टैंक कवर, क्रोम मफलर कवर और एडवांस्ड ग्राफिक्स  के साथ आकर्षक
एलईडी हेडलैम्प और टेललैम्प दिए गए हैं, जो इसे सडक पर दमदार लुक देते हैं।
नई एक्टिवा 125 में अब कई  बेहतरीन अपग्रेड्स जोड़े गए  हैं,जो राइडर को  पहले से भी बेहतर अनुभव
देंगे । इसका 123.92 सीसी सिंगल सिलेंडर  इंजन  अब ओबीडी2बी अनुपालक  है, जो  6.20 कडबल्यू 
और 10.5 एनएम टॉर्क देता  है। इसमें एडवास आयिडलिंग स्टॉप  सिस्टम  भी शामिल  है, जिससे  ईंधन की बचत होती है और यह पर्यावरण के प्रति हौंडा की प्रतिबध्दता को भी दर्शाता है। 
जिसमे आये हुए सभी ग्राहकों का श्री भास्कर पाठक एवं दिवाकर पाठक ने आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-अज़मत अली

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने