जौनपुर जनपद के ख़्वाजादोस्त निवासी आबिश इमाम को पूर्वांचल राज्य जनांदोलन पार्टी ( भारत निर्वाचन आयोग पंजीकृत क्षेत्रीय राजनैतिक दल का संयुक्त राष्ट्रीय महासचिव संगठन श्री इमाम के मनोनयन से पी•आर•जे•पी को ताखत मिलेगी श्री इमाम राजनैतिक प्रशासनिक परिवार से जुड़े हुए हैं और शुरुआती समय से पृथक पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के सदस्य हैं जिसकी देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुज राही हिन्दुस्तानी ने उनको ये दायित्व दिया है साथ ही साथ जनपद में संगठन गठित करने की भी जिम्मेदारी दी है श्री इमाम के मनोनयन से जनपद एवं पूर्वांचल राज्य जनांदोलन की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती वंदना रघुवंशी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय,शक्ति सिंह,प्रोफेसर विनोद सिंह,शम्मी नारंग, इत्यादि ने हर्ष ज़ाहिर किया
Tags:
Jaunpur