जौनपुर-इमाम हुसैन अ स और हज़रत अब्बास अ स के जन्मदिवस पर लगातार वर्ष 2015 से सिपाह चौराहे पर सबील का आयोजन किया जा रहा है,
सबील की शुरुआत नज़्रे मौला से डॉ सैयद क़मर अब्बास ने किया जिसमें नजमी ,डॉ हैदर अब्बास साहब, डॉ आदित्या सिंह, शहंशाह हुसैन, इश्तियाक साहब, इशरत अली राही साहब, राशिद हसनैन, समर रज़ा साहब, आले हसन साहब, मुकेश साहब,बादशाह साहब,शमीम साहब, सलमान मिर्ज़ा व मोहल्ले के सभी मोमिनीन व ओहदेदारान मौजूद रहे।
डॉ कमर अब्बास ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज का कार्यक्रम इमाम हुसैन अ स का जन्मदिवस पर मनाया जाता है जन्हें पूरी दुनिया जानती है उनका जन्म मदीने में हुआ था।उन्होंने उस वक़्त धर्म को बचाने के लिये मानौता को और दीन को बचाने के लिए अपने 72 साथियों के साथ निकले थे जिसमें बूढ़े जवान,यहां तक कि 6 माह का बच्चा भी था जिसे शहिद कर दिया गया था सारि कुर्बानिया दे कर के हुसैन ने क़यामत तक के लिए मानवता को बचा लिया था यही वजह से हर धर्म के लोग किसी को भी पूजते हो लेकिन इमाम हुसैन को भी पूजते है।
इस कार्यक्रम के संस्थापक मज़हर हैदर ने बताया के ये कार्यक्रम वर्ष 2015 से लगातार इसी तरह बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों के लिए लगातार होता आ रहा है, जिसमें उनके सहयोगी मुनव्वर अली, इरफान आज़मी, हैदर आज़मी, शारीफ़, वामिक अंसारी, इकराम हसनैन, रज़ा हुसैन हैदर, हैदर अली शिराजी,हैदर अली आशु, साहब बावर्ची, राजा, अफजल, मौजूद रहे।
Tags:
Jaunpur