लोक जनसेवा फाउंडेशन ट्रस्ट संस्था ने विद्युत विभाग द्वारा संविदा कर्मचारी को किया गया सम्मानित



लोक जनसेवा फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार ने आज जौनपुर में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी को सम्मानित किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित समारोह में उपस्थित पूर्व नगर पालिका परिषद जौनपुर के चेयर मैंन दिनेश टंडन व विशिष्ठ अतिथि अबूजर शेख,प्रतीक सिंह,मनीष राय व संस्था के अध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता (अमित) ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया तथा सभी एक साथ राष्ट्र गान गाया स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर सभी भारत माता की जय का जोरदार नारा लगाया गया संस्था के अध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता (अमित) मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बुके देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया संस्था के अध्यक्ष ने बताया या सम्मान समारोह विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी का सम्मान समारोह है इस अवसर उन्होंने बताया विद्युत विभाग के ऐसे लाइन मैन को देखा गया ,करोना काल हो ,गर्मी में तेज धूप हो चाहे बरसात हो वो अपने काम को बहुत ही जिम्मेदारी से करते रहते है संस्था के अध्यक्ष ने बताया है इस विभाग के संविदा कर्मचारी को बरसात में देखा गया वो जब मेन फॉल्ट हो जाता है फॉल्ट खोजने के लिए बारिश में खेत में लगे खंभे पर खेत में भरे पानी के अंदर जा कर लाइन को बनाने में निरन्तर कड़ी मेहनत करने में लगे रहते तब हम सभी अपने अपने घरों में रोशनी का उजाला देखते है इन सभी ने चाहे करोना जैसे बड़ी महामारी में भी अपना अहम भूमिका निभाई इन सभी महान योद्धाओं को लोक जन सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट संस्था ने सम्मान समारोह में आए सभी को मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयर मैंन दिनेश टंडन , विशिष्ट अतिथि अबूजर शेख मनीष राय , वर्ल्ड क्लास कंपनी के सर्किल मैनेजर प्रतीक सिंह जी , उद्योग व्यापार मंडल से संतोष अग्रहरि, सोमेश केसरवानी व संस्था के अध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता ने सभी चयनित करोना योद्धा को शील्ड ,गिफ्ट व माला से सम्मानित कर के उन सभी का उत्साह वर्धन किया
वहीं संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि इन सभी सम्मानित योद्धा को ही संभव मदद के लिए खड़े रहेंगे हर वर्ष संस्था के माध्यम से सम्मानित करते रहेंगे वहीं संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि यह संस्था नेत्रहीन दिव्यांग वृद्ध असहाय ,दिव्यांग गरीब लोगों की मदद करना ऐसे अनेक प्रकार के उद्देश्य है जो संस्था कार्य कर रही हैं संस्था का अगला कदम गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है
मुख्य अतिथि ने बताया कि यह संस्था ऐसे अनेक प्रकार कार्यों को करती है जो सराहनीय रहता है संस्था आज भी विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी को सम्मानित करके एक बार फिर बेमिसाल संस्था बन गई ऐसा काम किया जो जौनपुर के सभी विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी को सम्मानित किया
इस सम्मानित समारोह में उपस्थित संस्था के संरक्षक सुनील कुमार राय ,अमृत लाल यादव,गीता सिंह,चंदन राम , धुरेंद विश्वकर्मा,शिवम शर्मा ,संस्था के सक्रिय पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सतीश कुमार निषाद ,राजा अग्रहरि,सत्यम प्रजापति,उपेंद्र श्रीवास्तव,अजमत अली , एहतेशाम,सुशील कुमार , मोहम्मद जमाल मीनू,प्रेम कुमार चतुर्वेदी ,अलीम , के साथ साथ नेकी घर संस्था के सर्वेश मौर्य जी मौजूद रहे अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
रिपोर्ट-अज़मत अली

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने