यातायात पुलिस टीम ने कावड़ियों को हेलमेट,गमछा, पानी बिस्कुट किया वितरण



शहर गांव दर्पण
जौनपुर -पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देवेश सिंह के सानिध्यता में यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा मय टिम के द्वारा कावण यात्रा को सुरक्षित/दुर्घटना रहित बनाने के दृष्टिगत अभियान चलाकर हौज खास हाइवे पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन से कावण लेकर जा रहे कावड़ियों को 100 अदद हेलमेट, गमछा, पानी का बोतल, व बिस्कुट पैकेट का वितरण किया गया तथा सुरक्षित यात्रा के लिये यातायात नियमों के पालन करनें हेतु सभी को जागरुक किया गया, जिससे दुर्घटना से बचा जा सकें । साथ ही सुरक्षित यात्रा के लिए हाइवे व अन्य सड़क मार्गों पर अपने लेंन में चलें, नसे में वाहन ना चलायें , व वाहन धीरे चलायें यह भी निर्देशित किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने