April 2, 2021
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में इससे पहले 4 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था अब नए आदेश में इस अवधि को 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
यूपी में 2022 तक स्थापित होंगी 10700 MW क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाएं: सीएम योगी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बड़ा फ़ैसला किया है. सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बाकी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि इससे पहले सरकार ने 4 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था।
दरअसल, कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ते मामलों ने सभी राज्यों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्कूल फिर से बंद होने शुरू हो गए हैं यूपी में पिछले दिनों सीएम योगी के निर्देश पर कक्षा 8वीं तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था. अब इस अवधि को 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना के संदिग्ध मामलों में आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य रूप से किया जाए
Tags:
उत्तर प्रदेश