जौनपुर थाना लाइन बाजार-पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उ0नि0 विनोद कुमार अंचल मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तलाश वांछित अभियुक्त के क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की मु0अ0सं0 497/2018 धारा 379/411 आईपीसी में वांछित अभियुक्तगण पचहटियाँ तिराहे पर खङे है और कही भागने की फिराक में है कि इस सूचना पर मौके पर पहुंच खङे व्यक्तियो के पास पहुँचकर नाम पता पूछने लगे तो हङबङा कर भागने की कोशिश करने लगे, इस पर पुलिस टीम द्वारापकङ लिया गया तथा।
पकङे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1- संजय यादव पुत्र पारस यादव 2- महेन्द्र यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव निवासीगण – अँगुली, थाना- खुटहन , जनपद- जौनपुर बताए । यह मु0अ0सं0-497/2018 धारा-379/411 आईपीसी में वांछित अभियुक्त है , जिन्हे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।