जौनपुर-शिराजे-हिन्द की धरती पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम की 75 वीं वर्षगांठ के मौके आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के प्रत्येक ऐतिहासिक स्मारकों में प्रातः 7:00 से मनाया गया।
इसी उपक्रम में भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण शाही किला जौनपुर में भी योग दिवस आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, यह योगा प्रशिक्षण भारतीय योग संस्थान के प्रधान योगाचार्य श्री रामआसरे जी के द्वारा कराया गया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7:00 बजे 7:45 योग प्रशिक्षक एवं 7: 45 से 8:30 बजे तक केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय के द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के माध्यम से फरूवाही लोक नृत्य व कहरवा लोक नित्य फैजाबाद तथा घोबिया लोक-नित्य प्रस्तुति कि , गाजीपुर की रंगारंग प्रस्तुति की गई।
जिसमे अन्य जिलों से आये कलाकार एवं महापुरुषों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर साथ ही तरह तरह के योगासन कर लोगो को योगा के प्रति जागरूक किया गया लाठी पर संतुलन बनाकर कर भी तरह-तरह के योगासन किए गए
महोत्सव में उपस्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के उपमंडल जौनपुर के कनिष्ठ संरक्षण सहायक श्री जे0राजू जी व उद्यान प्रभारी जे0पी0 गुप्ता जी समेत समस्त स्टाफ उपस्थित इसी योग महोत्सव का संचालन माजिद अहमद जी ने किया , और इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो का दिल से स्वागत किया।
रिपोर्ट:- अज़मत अली
Tags:
Jaunpur