शहर की सड़कों पर लगा भीषण जाम लोग हुए बेहाल


दिनांक-21/06/2021
जौनपुर-जनपद में सोमवार को कोरोना काल के बाद लॉक डाउन में रियायत मिलते ही सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला,जहाँ पर कोरोना की रफ़्तार काम होते ही तीसरी लहर के स्वागत की तैयारी करते दिखे लोग, जिसमे कोतवाली थाना क्षेत्र और लाइन बाजार थाना क्षेत्र  पूरा जाम से भरा रहा, इस भीषण जाम का प्रभाव एम्बुलेंस, समेत कई आवश्यक सेवाओं पर भी देखने को मिला, जाम ऐसा था कि काफी समय तक लोग इस कड़ी धूप में तड़पते नजर आये।
इस जाम के कारण् लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा,  सोमवार को पूरे शहर में  कई घंटों तक जाम लगा रहा , जिसके कारण् पूरे शहर में हडकंप मच गया। इस जाम में ट्रैफिक पुलिस के जवान सड़को पर बेहाल नजर आए

रिपोर्ट:- हस्सान खान

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने