शेयर केयर वेलफेयर ट्रस्ट संस्था के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद मुजम्मिल की पुस्तक इंपॉसिबल कुछ भी नहीं का विमोचन हुआ

शेयर केयर वेलफेयर ट्रस्ट संस्था के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद मुजम्मिल की पुस्तक इंपॉसिबल कुछ भी नहीं का विमोचन हुआ
जौनपुर-रविवार को शहर के प्रसिद्ध रघुवंशी होटल के हॉल में शेयर केयर वेलफेयर ट्रस्ट  संस्था के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद मुजम्मिल की पुस्तक इंपॉसिबल कुछ भी नहीं का विमोचन हुआ |  जिसका उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना है और गरीब बच्चों की मदद करना I मोहम्मद मुजम्मिल को समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया I  मोहम्मद मुजम्मिल ने बताया कि यह पुस्तक जीवन को बदलने का एक छोटा सा प्रयास है जो दिखाती है कि छोटे छोटे कदम , महान और संभव उपलब्धियों को जन्म दे सकते हैं और इस तथ्य पर प्रकाश डालती है कि इंपॉसिबल कुछ भी नहीं है l इस अवसर पर St. Joseph Group of institution के मैनेजर डॉक्टर नोमान खान ,वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ सहारा न्यूज़  सैयद हसनैन कमर दीपू , शहर गांव दर्पण न्यूज़ संपादक शब्बीर हैदर,अज़मत अली,सत्यम प्रजापति,अभिषेक मौर्य समेत कई पत्रकार और आबिद खान , वसीम खान विपुल तिवारी अदिब कमाल , मेराज अंसारी,  मोहसिन , समर , रमन  इत्यादि मौजूद रहे I

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने