शाही ईदगाह कमेटी की बैठक संपन्न

शाही ईदगाह कमेटी की बैठक संपन्न 
जौनपुर की ऐतिहासिक शाही ईद गाह के प्रांगण में आज एक बैठक ,कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा दावर बैग की अध्यक्षता में हुई ,
बैठक का आगाज़ तीलावते कलाम से हाफिज सरवर ने किया,
इस मौके पर सेक्रेटरी मो शोएब अच्छु खा ने ईदगाह में हुए कार्यक्रम का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और हुए कार्य पर विस्तार से चर्चा की,
कार्यक्रम का संचालन कर रहे नेयाज ताहिर शेखू ने हुए कार्यों की तारीफ की तथा आगामी ईद की तैयारी के लिए कार्य करने की रणनीति पर जोर दिया ,इस मौके पर खजांची हाजी इमरान,अजीम जौनपुरी,मीडिया प्रभारी रियाजुल हक,जफर आगा ,कमालुद्दीन अंसारी,हुमांयू जफर आदि मेंबर मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-रियाजुल हक़

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने