सालाना प्रोग्राम में मदरसे की बच्चियों को ईनाम दिया गया

सालाना प्रोग्राम में मदरसे की बच्चियों को ईनाम दिया गया
जौनपुर - 29 अप्रैल को मदरसा जामिया फ़ातिमातुज़्ज़हरा मोहल्ला सिपाह कजियाना में सालाना प्रोग्राम हुआ जिसमें सभी बच्चीयो को ईनाम बाटें गए और रमज़ान महीने में दरसे कुरान में पहला ईनाम 6 बच्चीयों को बाटा गया ।

आप को बताता चलू की मदरसे में बच्चों को अच्छी तालीम दिया जाता है और हर साल रमज़ान के महीने में उन बच्चों में से जो सबसे बेहतर प्रतिक्रिया देते हैं उन्हें मदरसे की तरफ से ईनाम दिया जाता है इस वर्ष भी इसी तरह का प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ सय्यद कमर अब्बास ने बताया कि इल्म हासिल करना बहोत ज़रूरी है न सिर्फ अंग्रेज़ी बल्कि दीनी इल्म की जानकारी होना भी बहोत ज़रूरी है इस प्रोग्राम में मौलाना सय्यद एहतेशाम हुसैन ज़ैदी ,मौलाना आरिफ खान, मौलाना श्यान, मौलाना रिज़वान हैदर कुम्मी, डॉ सय्यद कमर अब्बास व मदरसे के सभी ओहदेदारान उपस्थित हुए।

मदरसे जामिया फ़ातिमातुज़्ज़हरा में इस वर्ष नई बच्चियों का दाखला 10 मई से शुरू हो जाएगा।जिन्हें इस वर्ष एडमिशन करवाना हो वो मदरसे में संपर्क कर सकते है या फिर 9220222505 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट-अब्बास ज़ैदी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने