बड़े कदम फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क जल वितरण किया गया
जौनपुर-बड़े कदम फाउंडेशन की तरफ से आज 7वे दिन जिलाधिकारी जौनपुर मुख्यालय के सामने निशुल्क जल वितरण एवं प्याऊ लगाया गया जिसमें सभी कर्मचारियों व्यापारियों और किसानों को निशुल्क पानी पिलाया गया।
आप को बताता चलु की बड़े फाउंडेशन संस्था लगातार एक सप्ताह से निःशुल्क जल का वितरण कर रही है। इस गर्मी और धूप के समय आने जाने वाले लोगों को शुद्ध एवं ठंडा जल पीने को मिल रहा है इस कार्यक्रम का आयोजक शिवांगी यादव, रुचि टंडन ,पूनम यादव, रवि टंडन एडवोकेट, संतोष राय, सुनीता गुप्ता ,राजकुमार, राखी सिंह एडवोकेट मनजीत राय व अन्य लोगों ने सहयोग किया।
Tags:
Jaunpur