विशेष संचारी रोग नियंत्रण 1 से 31 अक्टूबर तथा दस्तक अभियान 7 से 21 अक्टूबर तक चलाया जाएगा




30 सितम्बर 2022
जौनपुर.जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 अक्टूबर 2022 तक तथा दस्तक अभियान 07 से 21 अक्टूबर 2022 तक चलाया जाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में द्वितीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में संचारी अभियान के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई एवं जुलाई 2022 अभियान के दौरान पाई गई खामियों एवं राज्य औसत से कम उपलब्धियों को इस अभियान में पूर्ण करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय कार्य योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और जिन विभागों के द्वारा कार्य योजना उपलब्ध नही कराई है उन्हें तत्काल कार्य योजना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, सभासद, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये।









जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को झाडियों की कटाई, नाली की साफ-सफाई और ग्रामवासियों को शौचालय के उपयोग करावाने का निर्देश दिया।
उन्होंने जनपद में डेंगू की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि टीम का गठन कर रैंडम आधार पर 07 निजी चिकित्सालयों पर कुल 20 बुखार के रोगियों का सैंपल लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि डेंगू मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील किया है कि बुखार होने पर बिल्कुल नहीं घबराए और राजकीय चिकित्सालय में जांच कराकर निःशुल्क इलाज करवाएं। अतः किसी प्रकार की डरने की कोई आवश्यकता नहीं है पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव ने बताया कि बदलापुर में अब स्थिति पूर्णता सामान्य है डेंगू धनात्मक केस पहले की तुलना में अब बहुत कम हो गए हैं। 29 सितम्बर तक कुल 174 बुखार के रोगियों में से 94 रोगियों की डेंगू जांच की गई, जिसमें से 7 रोगी धनात्मक पाए गए। बदलापुर में निरंतर स्वास्थ्य विभाग एवं नगरपालिका के सहयोग से घर-घर सर्वे स्रोत विनष्टीकरण, छिड़काव, इंडोर कीटनाशक छिड़काव, फागिंग, प्रचार-प्रसार इत्यादि गतिविधियां संपादित की जा रही है।










जिला मलेरिया अधिकारी वी0पी0 सिंह ने आमजनमानस से अपील किया है कि इस मौसम में बदन को पूरी तरह ढकने वाला वस्त्र पहने, घर के अंदर अथवा घर के बाहर कूलर, गमले, फ्रिज, एयर कंडीशनर, प्लास्टिक के बर्तन, बाल्टी, टायर में कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें एवं सप्ताह में एक बार अवश्य ऐसे पात्रों को सुखा कर रखें जिससे डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर के प्रजनन को रोका जा सके एवं बीमारी पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार, समस्त ब्लाकों के एमओआईसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

1 टिप्पणियाँ

  1. Many of the early Arabic texts which check with the game comment on the debate relating to the legality and morality of playing in} thecasinosource.com the game. In 1254, Louis IX issued a decree prohibiting his courtroom officials and topics from playing in} dice video games. Has survived; it might have been related to the older Ancient Greek dice recreation Kubeia. The earliest known mention of the game is in Ovid's Ars Amatoria ('The Art of Love'), written between 1 BC and 8 AD. In Roman instances, this recreation was {also known as|also called|also referred to as} Alea, and a possible apocryphal Latin story linked this name, and the game, to a Trojan soldier named Alea.

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने