दिनांक 28/9/2022
जौनपुर. मरकज़ी सीरत कमेटी की एक प्रेस वार्ता अध्य्क्ष हफ़ीज़ शाह द्वारा अकबर पैलेस में आयोजित की गई , जिसमें अध्यक्ष द्वारा अपनी कार्यकारिणी की घोषणा एवम जुलुस के कार्यक्रम की सूचना पत्रकारों को दी गई ,अध्यक्ष ने बताया इस बार ऐतिहासिक भरत मिलाप और ईद मीलाद का दिन एक होने के कारण मुस्लिम समुदाय अपने जुलुस को आगे बढ़ाकर 10 अक्टूबर को मनाएगा जिससे जौनपुर की रवायत और गंगा जमुनी तहज़ीब को क़ायम रखते हुए पूरे हिन्दुस्तान के लिए मिसाल बनायी जाए ।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष जावेद महमूद ,डॉ हसीन बबल सभासद, मज़हर आसिफ,शकील मंसूरी, फ़िरोज़ अहमद पप्पू, आमिर हसन,ऐजाज़ अहमद,अज़मत खान ,ताहिर शेख, मोहम्मद आसिम कोषाध्यक्ष, हाजी अज़मत खान,साकिब अहमद इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Tags:
Jaunpur