28 सितम्बर 2022
जौनपुर.एक्सईएन जल निगम राजेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि परशुरामपुर में 312 लाख की लागत से 175 किलो लीटर की टंकी बनाई जा रही है, 16432 मीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना से 353 हाउस कनेक्शन दिया जाएगा जिससे 2831 लोग लाभान्वित होंगे और फरवरी 2023 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
सादनपुर ग्राम पाइप पेयजल योजना निरीक्षण के दौरान पाया कि मौके पर बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है, पंप हाउस का कार्य निर्माणाधीन था, एक्सईएन जल निगम के द्वारा बताया गया कि यह योजना 324 लाख की लागत की है, जिसमें 175 किलो लीटर की टैंक बनाई जाएगी, 17444 मीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी और 396 हाउस कनेक्शन दिया जाएगा।
परियोजनाओं को तीव्र गति से कराते हुए समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक घर तक पानी पहुँच जाएं। इस योजना की प्रगति के जानकारी के लिए प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, एक्सईएन जल निगम राजेश गुप्ता, वेलस्पन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रविंद्र कुमार, डीके गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Jaunpur