पुलिस ने धारा 376(ठ) भादवि से संबंधित 1अभियुक्त को किया गिरफ्तार



दिनांक - 06.10.2022
जौनपुर.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार जौनपुर के नेतृत्व में, उ0नि0 वरिष्ठ उ0नि0 राम सरीख गौतम मय हमराह का0 बृजेश कुमार के रवाना होकर पेंडिग विवेचना देखभाल क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि साहब आपके मु0अ0सं0 412/22 का अभियुक्त सीटी स्टेशन पर है, जो ट्रेन पकङ कर कही भागने के फिराक में है अगर जल्दी किया जाये तो पकङा जा सकता है । कि हम पुलिस बल मय मुखबीर के सीटी स्टेशन पर पहुचे तो मुखबिर ने दूर से ही इशारा करके भलाई-बुराई का ध्यान रखते हुये हट बढ गया कि हम पुलिस वाले उक्त व्यक्ति को पकङ कर नाम पता पुछा तो अपना नाम श्याम सुन्दर बिन्द उर्फ भगेलू पुत्र सतीराम बिन्द निवासी रंजीतपुर (मदारपुर) थाना लाइन बाजार जौनपुर बताया। पूर्ण विश्वास हो जाने पर उसे पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।











गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
श्याम सुन्दर बिन्द उर्फ भगेलू पुत्र सतीराम बिन्द निवासी रंजीतपुर (मदारपुर) थाना लाइन बाजार जौनपुर उम्र 23 वर्ष

आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 412/22 धारा 376(ठ) भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.व0उ0नि0 राम सरीख गौतम थाना लाइनबाजार, जौनपुर ।
2. का0 बृजेश कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर।

1 टिप्पणियाँ

  1. Respectable payouts that might as soon as} have satisfied Kane were rubbish now. After 5 weeks utilizing the brand new} technique, Kane had pocketed more than $100,000 from the Fremont. By targeting the right 1xbet promotions, you stand a bigger bigger|an even bigger} chance to beat video poker machines because you get free money to play more games. This is because of|as a result of} Jacks or Better video poker machines offer a high payout for a royal flush . With the best skills, technique, knowledge and a component of luck, have the ability to|you possibly can} beat video poker machines arms down.

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने