दिनांक - 10.11.2022
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में, उ0नि0 चन्दन कुमार राय मय के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन में पचहटिया तिराहे पर मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मु0अ0सं0 461/22 धारा 379 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त चोरी की मोबाईल बेचने के लिए बटाउबीर मनदिर से धन्नेपुर चौराहे की तरफ से आ रहा है। इस सूचना पर विश्ववास करके उ0नि0 मय हमराह के उक्त व्यक्ति को एक बारगी दबिश देकर पकङ लिया गया। पकङे गये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम नन्दलाल उर्फ परोरा पुत्र लालमन निवासी धन्नेपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर बताया की जिसको चेक किया गया तो अभि0 के पास से एक अदद मोबाईल सैमसंग कम्पनी का तथा चोरी का तीन हजार रुपया मिला। जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नांम व पता
1.नन्दलाल उर्फ परोरा पुत्र लालमन निवासी धन्नेपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
बरामदगी
1.01 मोबाइल व 3000 रूपया।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 - 461/22 धारा – 379/411/413 आईपीसी थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर ।
2.मु0अ0सं0 - 278/20 धारा - 41/411/414 आईपीसी थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 चन्दन कुमार राय चौकी प्रभारी चौकियाधाम थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2.हे0का0 धनई प्रसाद थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3.का0 रोशन यादव, का0 नीरज कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर।
Tags:
Jaunpur