मड़ियाहूँ पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल फोन को बरामद कर संबंधित मोबाइल धारक को किया वापस



दिनांक-10.12.2025
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मडियाहूँ पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर आनलाइन (www.ceir.gov.in) पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतो पर कार्यवाही करते हुए 06 मोबाइल फोन को अलग अलग जगहो से नियमानुसार बरामद कर मोबाइल धारको को सुपुर्द किया गया।

मोबाइल धारक का नाम व बरामद मोबाइल फोन-
1. असकर मोहम्मद निवासी सलारपुर काला सम्भल (मोबाइल फोन - OPPO CPH 2579)
2. साहबलाल यादव निवासी किशुनपुर मडियाहू जौनपुर (मोबाइल फोन – VIVO Y12)
3. शशिकान्त मिश्रा निवासी ककराही मडियाहू जौनपुर (मोबाइल फोन – OPPO A54)
4. राकेश कुमार निवासी नेवढिया बाजार जौनपुर (मोबाइल फोन- Realme 9 Pro )
5. दीपचन्द्र प्रजापति निवासी अभयचन्द्र पट्टी जनपद जौनपुर (मोबाइल फोन- VIVO T3X 5G)
6. शेख मोहम्मद कैशर निवासी जयरामपुर मडियाहू जौनपुर (मोबाइल फोन- Redmi DRN 471)

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 अमित कुमार सिंह थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर ।
2. क.आ. विनोद कुमार थाना मडियाहूँ, जौनपुर ।
3. म.क.आ. अनामिका शर्मा थाना मडियाहूँ, जौनपुर ।
4. का. बाल्मीकी विश्वकर्मा थाना मडियाहूँ,जौनपुर ।
5. का. विवेकानन्द राजभर थाना मडियाहूँ,जौनपुर ।
6. का. विष्णु शरण तिवारी थाना मडियाहू जौनपुर
7. का. अजय कुमार सिंह थाना मडियाहू जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने