04 अगस्त 2023
जौनपुर. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड जनपद जौनपुर द्वारा निःशुल्क चाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जौनपुर में 04 अगस्त 2023 को किया गया।
मुख्य अतिथि मा0 सदस्य उ0प्र0 माटीकला बोर्ड अजीत प्रजापति द्वारा लाभार्थियों को निःशुल्क आधुनिक विद्युत चालित चाक वितरित किया गया एवं कार्यक्रम में आये लाभार्थियों को उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के सिंह ने इलेक्ट्रानिक चाक के बारे में बताया कि इससे कम समय में अधिक उत्पाद करके अधिक लाभ कमा सकते है। मा0 सदस्य महोदय ने कहा कि मिट्टी के बर्तन स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहॅुचाते जबकि डिस्पोजल से बने बर्तन स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होते है।
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय, प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव, दीपक कुमार सोनी एवं जनपद से आये हुए प्रजापति समाज के लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम में परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी वाराणसी मण्डल वाराणसी की उपस्थिति भी रही।
Tags:
Jaunpur