जनपद में सघन मिशन इन्द्र धनुष टीकाकरण अभियान 3 चरणों में चलाया जाएगा



04 अगस्त 2023
जौनपुर.भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में जनपद में सघन मिशन इन्द्र धनुष टीकाकरण अभियान 3 चरणों में (7-12 अगस्त, 2023, 11-16 सितम्बर, 2023 एवं 9-14 अक्टूबर, 2023) चलाया जायेगा। इस अभियान में किन्हीं कारणों से टीकाकरण से छूटे 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को मुख्य लक्ष्य बनाया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने अवगत कराया कि 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु यह टीकाकरण नियमित रूप से प्रत्येक बुद्धवार एवं शनिवार को किया जाता है, फिर भी कुछ बच्चे एवं गर्भवती महिलाएँ टीकाकरण से छूट जाती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे कराया गया है, आशा कार्यकर्त्रियों द्वारा कुल 722256 परिवारों का सर्वे किया गया है, जिसमें 5789 छूटी हुयी गर्भवती महिलाओं एवं 31085, 0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को चिन्हित किया गया। इस प्रकार जनपद में टीकाकरण से छूटे हुए कुल लाभार्थी 36874 है, जिनका टीकाकरण इस अभियान में शत-प्रतिशत कराया जायेगा। यह अभियान सप्ताह के प्रत्येक दिन चलाया जायेगा और नियमित टीकाकरण सत्रों के अतिरिक्त टीकाकरण सत्र लगाये जायेंगे।
इस प्रकार प्रत्येक चरण में कुल 3031 टीकाकरण सत्र जनपद में लगाये जायेंगे, यह सत्र शहरी एवं सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में ए0एन0एम0 एवं आशा, आंगनबाड़ी द्वारा संचालित किये जायेंगे। इस अभियान के शत-प्रतिशत सफलता हेतु 02 अगस्त 2023 को जिलाधिकारी द्वारा अन्तर्विभागीय जिला टास्कफोर्स की बैठक कर सभी विभागों को सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा जनपद वासियों से अपील की गयी है कि अपने 0 से 5 वर्ष के समस्त बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को इस टीकाकरण अभियान में टीकाकरण अवश्य करायें एवं जनपद को 12 जानलेवा बीमारियों से मुक्त करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने