यातायात माह नवम्बर 2025” के दौरान वाजिदपुर तिराहा पर स्वास्थ कैम्प लगाया गया



दिनांकः29.11.2024
जौनपुर- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में “यातायात माह नवम्बर 2024” के दौरान वाजिदपुर तिराहा पर स्वास्थ कैम्प लगाकर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकगण के द्वारा बस, पिकअप, टैक्सी, आटो व ई-रिक्शा के चालकों परिचालको और यातायात के अधि0/कर्मचारीगण का स्वास्थ एवं नेत्र परिक्षण कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्राधिकारी केराकत श्री अजीत कुमार रजक , व प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र मौजूद रहे । साथ ही चालको व परिचालको को यातायात नियमों का पालन करने हेतु भी जागरूक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने