जरूरतमंद को आप पार्टी के नेता समाजसेवी अतुल तिवारी ने किया रक्तदान



रक्तदान का मतलब जीवनदान – समाजसेवी अतुल तिवारी

जौनपुर जफराबाद क्षेत्र के निवासी आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी व अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने बताया कि दिनांक 29 नवंबर शनिवार के दिन उनके नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल किया और अपना नाम आजाद खरवार बताते हुए बोला कि हमारी भाभी जी जिनका नाम बबीता खरवार है वह उजाला हॉस्पिटल जो की वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित है वहां पर एडमिट है जिन्हें ब्लड की अत्यंत आवश्यकता है इसके पश्चात तत्काल समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंद को रक्तदान के माध्यम से ब्लड उपलब्ध करवाय। इस मौके पर उजाला अस्पताल में ही बने उजाला ब्लड बैंक के मैनेजर राहुल राज सिंह का भी सहयोग मिला।
समाजसेवी अतुल तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा इसी पिछले एक वर्ष के अंदर ही 9 यूनिट ब्लड देकर जरूरतमंदो की मदद किए हैं जिसमें 3 बार उन्होंने अपना स्वतः रक्तदान किया और बाकि कार्ड के माध्यम से ब्लड उपलब्ध कराकर रक्तदान किया। अभी लगभग 3 महीने पहले ही उन्होंने अपना रक्तदान किया था और आज उन्होंने अपने मामा समाजसेवी हर्ष देव उपाध्याय के द्वारा रक्त उतरवाकर जरूरतमंद को रक्तदान किया और आश्वासन दिया की जरूरत पड़ने पर और भी ब्लड का प्रबंध उनके द्वारा किया जाएगा। समाजसेवी श्री अतुल ने यह अभी कहा कि ऐसा पुनीत कार्य समाजसेवा करने की प्रेरणा उन्हें उनके माता-पिता व परिवार से ही मिला है और इसलिए हमेशा वह जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने