जौनपुर:- रविवार को नगर के प्रतिशत सनबीम स्कूल कुल्हनामऊ जौनपुर में इस वर्ष का वार्षिक खेल दिवस “स्पर्धा” अत्यंत उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हर्ष मधोक ने परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उनके प्रेरणादायक संबोधन ने छात्रों में ऊर्जा भर दी और उन्हें खेलों के माध्यम से जीवन के मूल को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती रिना विक्रम सिंह ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि टीमवर्क, नेतृत्व और आत्मविश्वास भी सिखाते हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत है।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ० हरेंद्र सिंह और प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए बताया कि “SPARDHA” केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ हर बच्चा अपनी प्रतिभा, समर्पण और खेलभावना का परिचय देता है।
दिनभर एथलेटिक्स, हर्डल रेस, रिले रेस, योग एवं विभिन्न टीम इवेंट्स का रोमांच देखने योग्य था। छात्रों ने अनुशासन, उत्साह और सर्वोत्तम प्रदर्शन के साथ सभी की वाहवाही लूटी। विजेताओं को आकर्षक ट्रॉफियों और मेडल्स से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं शिक्षकों ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में और भी ऊँचाइयाँ छूने का आशीर्वाद प्रदान किया। इस प्रकार “SPARDHA 2025” सफलता, आनंद और उत्साह के साथ यादगार बन गया।
इस अवसर पर जनपद के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे एवं पत्रकार गण भी मौके पर मौजूद रहे।
Tags:
Jaunpur
